- आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार देसी कट्टा 315 बोर और रिवाल्वर 32 बोर बरामद किए गए
Aaj Samaj (आज समाज), Aerial Firing , करनाल,16 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल पुलिस ने 15 अगस्त को गांव पक्का खेड़ा थाना से मामूली कहां सनी पर घर में घुसकर हवाई फायरिंग करने वाले चार आरोपियों जगरूप वासी डेरा पक्का खेड़ा थाना असंध करनाल, अरुण वासी कुतलाना जिला रोहतक, मनजीत वासी छोछी थाना बेरी हाल पटेल नगर गली नंबर 4, बहादुरगढ़ जिला झज्जर, अमन वासी कौनधा थाना सदर बहादुरगढ़ जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, गाड़ी और अवैध हथियार देसी कट्टा 315 बोर, रिवाल्वर 32 बोर बरामद किए गए है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार
Connect With Us: Twitter Facebook