PALWAL NEW (AAJ SAMAAMJ) भगतसिंह तेवतिया : जिला बार एसोसिएशन ने कल से पुलिस के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रविन्द्र उर्फ टीटू व पूर्व प्रधान सुनील डागर का कहना है की पिछले लम्बे समय से पलवल पुलिस वकीलों को जानबूझकर टारगेट कर रही है जो वकीलों से संबंधित मामले हैं उनपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई जा रही जब न्याय के लिए लड़ने वालों को ही न्याय नहीं मिल रहा तो पलवल का आम जनमानस का उम्मीद कर सकता है। हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान रविन्द्र उर्फ टीटू व अधिवक्ता सुनील डागर ने बताया की पलवल जिले में वकीलों से सम्बंधित 15 मुकदमे ऐसे है जिनपर पलवल पुलिस जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है वकीलों को बेवजह टारगेट किया हुआ है। 2022 से लेकर अबतक सभी पुलिस कप्तानों से हम सभी बार बार मिले हैं लेकिन केवल सप्ताह दस दिन में कार्यवाही के आश्वाशन के हमें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा की पुलिस ने कुछ घटनाओं में तो सभी हदें पार कार दी जहां वकीलों पर हुए हमलों की सीसीटीवी फुटेज होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जबकि दूसरी पार्टी की तरफ से फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए अब पुलिस के रवैये को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन को अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लेना पड़ा है क्योँकि जब 24 घंटे न्याय की लड़ाई लड़ने वालों को ही न्याय नहीं मिल रहा तो आम जनता क्या उम्मीद करेगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.