Advocates protest against China, pay tribute to martyred Indian soldiers: चीन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

0
461
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने गलवान में चीन के कायरतापूर्ण हरकत में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर चीन के समान के पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि चीन के सभी समान चाहे वो सस्ते से सस्ता क्यों न हो, उसे नहीं खरीदा जाएगा।
अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर विभिन्न बैनर और तख्तियां पकड़कर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए भारतीय सेना का सम्मान करते हुए चीन की खिलाफत की। इस दौरान अधिवक्ता बैनर उठाए थे और इसमें जहां भारतीय सेना के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि ली गई, वहीं चीन की की भी खिलाफत की गई। इस अवसर पर हुमांशु मिश्रा, युद्धवीर सिंह ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, मलय कौशल, विकास राजपूत, विक्रांत चंदेल, दिनेश ठाकुर, राजू राम राही, हेमन्त वैद, भूपिंदर ठाकुर, रीटा गोस्वामी, शीतल व्यास, गौरव शर्मा, विकास राठौर, रंजन शर्मा,  संजीव सूद, नरेंद्र गुलेरिया, कमल किशोर, कुणाल ठाकुर, अरविंद शर्मा, मनोज बग्गा, सुधीर भटनागर, राकेश शर्मा, धीरज वशिष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता जीडी वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एससी शर्मा, मेहर चंद, विवेकानन्द नेगी, अविनाश जरयाल, अनिल गौड़ सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।