Aaj Samaj (आज समाज),Advocate Vijender Passed Away,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: उपमंडल के गांव सुंदर है निवासी एडवोकेट विजेंद्र का हृदय गति रुकने से आज प्रातः निधन हो गया । वे गत बीते एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास स्थान के श्मशान घाट पर किया गया उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बेटे उज्जवल ने दी। मृतक आपने पीछे पुत्र उज्जवल तथा पत्नी खुश लक्ष्मी को छोड़ कर गए हैं। वे अत्यधिक मृदु स्वभाव के धनी तथा मिलनसार व्यक्ति थे।
वे अपनी हंसमुख प्रवृत्ति के कारण दूसरों के दिलों पर छा जाते थे। उनके आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के लोगों को काफी हताशा हुई है। उनके निधन के समाचार से उनके गांव में गहरा शोक व्याप्त है। 50 वर्षीय मृतक पेशे से अधिवक्ता थे। वे महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन तथा कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान भी रह चुके थे। उनकी अंतिम यात्रा में महेंद्रगढ़, कनीना के अधिवक्ताओं के अलावा काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
Connect With Us: Twitter Facebook