Aaj Samaj (आज समाज) ,Advocate Surendra Bunty ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: शहर की श्री गोपाल बुचियावाली गोशाला स्थित दादी रानी सती मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भवन में एक कमरे का निर्माण स्वर्गीय लाला हनुमान प्रसाद बर्तन वाले की चौथी पुण्य तिथि पर अपनी माता लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से उनके पुत्रों सुरेंद्र बंटी व जितेंद्र कुमार जीतू ने किया। कमरे के उद्घाटन से पूर्व हवन यज्ञ कर राणी सती के प्रति धर्म संस्कृति अर्चना की गई। नविर्मित कमरे का उद्घाटन लाला जी की पुत्रियां व बहन शर्मिला देवी, सुमन, मनीषा सिंघल, चंद्रकला दादरी, दामाद विजय कुमार गोयल, संदीप गुप्ता व परिवार ने किया।
बता दें की महेंद्रगढ़ की बुचियावाली गोशाला में राणी सती के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य धर्म प्रेमियों के सहयोग से चल रहा है। राणी सती मंदिर में भव्य गर्भ गृह के साथ सत्संग भवन व चार कमरों के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी विषय में व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी व मंदिर निर्माण संयोजक आशीष कौशिक ने कहाकि धर्म और संस्कृति को बचाए रखने से ही संस्कार जीवित रह सकते है और साथ ही सनातन परंपरा का अनुसरण किया जा सकता है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों का आह्वान किया की श्री रानी सती के नवनिर्मित मंदिर व भवन के निर्माण के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार अनुदान अर्पित करे जिससे हम सब की आस्था का प्रतीक यह मंदिर जल्द से जल्द तैयार हो सके।
इस अवसर पर बिरजानंद गुप्ता बॉम्बे, श्याम सुंदर गोयल दादरी, हजारी लाल सतनाली, फूल चंद महाशय, रामकुमार झुकिया, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक, कंवर सिंह यादव, वाई एच ए के डायरेक्टर अनिल कौशिक, सतबीर झुकियां, बलवान फौजी, आशीष कौशिक, गौशाला प्रधान नवीन राव, कोमल खुराना, नरेश चेयरमैन, मनोज मोदी, शिव शंकर सीबी, सुनील गोयल, मनीष हैप्पी स्कूल, भरत खुराना, भूषण दादरी वाले, शिव रतन मेहता, गिरीश कनोडिया, अनिल टाला, संजय अग्रवाल पाली, मुकेश मेहता, सुरेश सैनी, विश्वनाथ मिश्रा, हरी सिंह यादव, नवीन मित्तल, सुरेश राजस्थानी, नपा पूर्व प्रधान रीना बंटी, नीतू गुप्ता, पिंकी कौशिक, अर्चना मेहता, निर्मला तंवर, उमा खुराना, कृष्णा जांगड़ा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण