एडवोकेट सुभाष सैनी हरियाणा विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक नियुक्त

0
239
Advocate Subhash Saini appointed co-convenor of Haryana Law Cell
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया एवं अन्य शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुभाष सैनी, एडवोकेट, पानीपत को हरियाणा विधि प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर बार एसोसिएशन, पानीपत के प्रधान अमित कादयान व उनकी पूरी टीम तथा लीगल सेल बीजेपी पानीपत के संयोजक अशोक कादयान व अंकित छौक्कर सह संयोजक, प्रभारी संदीप शर्मा, अजीत दहिया व अन्य एडवोकेट्स नरेंद्र पालीवाल, अशोक सोनी, आदर्श शर्मा, नरेंद्र डोगरा, हरिंद्र महला, यंतेश सैनी, तुषार सैनी, चैतन्य अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, अर्पित शर्मा, दीपक ज्येष्ठ, तमन्ना सेठी, नम्रता आर्या, पूनम कोहली, अंजू सिंह, अंकित सैनी, गौरव सेठी व अन्य वकीलों ने प्रसन्नता जाहीर करते हुए बधाई दी एवं सब ने मिष्ठान व चाय के साथ मुंह मीठा किया। इस अवसर पर सुभाष सैनी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और यथोचित जिग्मेवारी सौंपी और बताया कि यह उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठावान होने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के लिए हर तरह से तन, मन व धन से पूरी निष्ठा से व मेहनत से काम करेंगे।