Aaj Samaj (आज समाज),Advocate Sandeep Bhardwaj,पानीपत : एडवोकेट संदीप भारद्वाज आजाद प्रत्याशी 2019 विधानसभा पानीपत ग्रामीण व ‘सेवा ही धर्म जनजागरण सामाजिक मंच’ ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक न पहुंचने बारे उपायुक्त पानीपत के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन को ज्ञापन सौंपा, उपायुक्त की अनुपस्थिति में राजेश कुमार सोनी सीटीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं सैंकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने सर्कार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडवोकेट संदीप भारद्वाज ने ज्ञापन के माध्यम से सीएम को अवगत कराया कि ‘सेवा ही धर्म जनजागरण सामाजिक मंच’ के साथ मिलकर उन्होंने लगभग 42 गांव के गरीब व्यक्तियों के घर घर जाकर गरीब व्यक्तियों के घरों का निरीक्षण किया व पता लगाया कि क्या वास्तव में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है या नहीं? हम एक तरफ आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ आज भी गांव में ऐसे व्यक्ति अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं जो मजबूरीवश मूलभूत सुविधाओं से वंचित अपना नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों की अनदेखी के कारण अन्य किस्त उपलब्ध नहीं करवाई गई
हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा बहुत सारी जो विविध योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे स्वच्छ हरियाणा मिशन, स्वच्छ भारत मिशन के पश्चात भी बहुत से गांव के कई घरों में शौचालय तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आज भी शौचालय उपलब्ध न होने की स्थिति में बहन-बेटियों के हालात क्या होंगे यह शोचनीय विषय है। प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं का लाभ सही वंचित वर्ग तक नहीं पहुंच पा रहा। निरीक्षण के दौरान हमने ऐसे मकानों को देखा है जो दयनीय स्थिति में हैं। किसी भी समय पूरा परिवार हादसे का शिकार हो सकता है (मकान गिर सकता है)। कई परिवार तो वर्षा के दौरान घरों से बाहर निकलकर दूसरी जगह रहने को मजबूर हैं। आज भी कई मकान ऐसे हैं जिनकी छत बीड (छप्पर) की बनी हुई है, फट्टियों की बनी हुई है, कई मकानों पर तो टीन की छत डली हुई है। कभी बारिश में पूरा मकान ही न गिर जाए। कई मकान तो ऐसे हैं जिनकी एक दो किस्त आने के बाद अधिकारियों की अनदेखी के कारण अन्य किस्त उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके कारण मकान आज भी अधूरा है, जिसके कारण वह परिवार चौपालों में रह रहे हैं व किस्त के इंतजार में अन्य पड़ोसियों के घर में गुजर बसर करने को मजबूर हैं।
सर्वे की त्रुटियों के कारण लगभग अनेकों पात्र लोगों के राशन कार्ड काट दिए
उन्होंने सीएम से अपील की कि इस स्थिति को समझ कर आप प्रशासन को उनके लिए योजनाओं के तहत उनके घर व शौचालय बनवाने का आदेश दें। सरकार ने सर्वे करवाकर लगभग सभी पात्र लोगों के बी.पी.एल ए.ए. वाई राशन कार्ड बनवाए परंतु सर्वे की त्रुटियों के कारण लगभग अनेकों पात्र लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए। आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थिति को समझकर आप प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत आदेश दें कि इन पात्र व्यक्तियों को उनका हक मिल सके और शौचालय का निर्माण तो तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। इन सभी पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवा कर इनकी समस्याओं का निदान करें। इस विषय पर उन्होंने सीएम से अपील की कि कि बीपीएल राशन कार्ड की त्रुटियों को ठीक करवाकर जल्द से जल्द इनके राशन कार्ड ठीक करवाए जाएं। कुछ वृद्ध और अन्य व्यक्ति तो केवल बीपीएल से मिलने वाले अनाज पर ही आश्रित थे। परंतु कार्ड कटने के कारण अब उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। अब उनका गुजर बसर नहीं हो रहा। आपसे अनुरोध है कि इन समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर इनका निदान करें। जिससे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद के परपौत्र अमित आजाद, रिंकू चंदौली, विक्रम डुल, नमन धीमान, एडवोकेट बंटी गौतम, महावीर दिवाना, रविन्द्र भोक्कर हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग