Aaj Samaj (आज समाज),Advocate Randhir Singh Badhran,पानीपत : जिला बार एसोसिएशन पानीपत के सभी कार्यकारिणी के सदस्य की अध्यक्षता में हरियाणा बनाओ अभियान के बैनर तले, इसके संयोजक रणधीर सिंह बधरान एडवोकेट की अध्यक्षता में मीटिंग जिला बार एसोसिएशन पानीपत में हुई। जिला बार एसोसिएशन पानीपत की कार्यकारिणी के द्वारा सभी अतिथि गण को बुके देकर सम्मानित किया गया। रणधीर सिंह बदरान द्वारा विषय : ” हरियाणा राज्य की राजधानी और अलग उच्च न्यायालय” पर सभी वकीलों को अवगत कराया गया। समारोह की अध्यक्षता अमित कादियान प्रधान जिला बार एसोसिएशन, पानीपत द्वारा की गई। इस अवसर पर, महिंदर सिंह चोपड़ा, भारत सरकार के पूर्व उप सचिव, रणधीर सिंह बधरान, पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल, पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ , बिमला चौधरी, यशपाल राणा एडवोकेट, रविकांत सैन एडवोकेट, सुरेंद्र बैरागी एडवोकेट ,  प्रोफेसर सुभाष सैनी, सुनील कत्याल एडवोकेट, पूर्व आयुक्त सेवा का अधिकार, हर्ष सैनी अप प्रधान, दिनेश रोहिला से सचिव, बबीता कादयान कैशियर, रोहतास जागलान, जगपाल सिंह, अजय पंवार, रितेश शर्मा, इत्यादि वकील मौजूद रहे।