Advocate General Bhagwat Dayal Sharma : हरियाणा सरकार के नवनियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भगवत दयाल शर्मा का कैथल जिला बार एसोसिएशन में किया भव्य स्वागत

0
179
मुख्यातिथि का अभिवादन स्वीकार करते हुए जिला बार एसोसिएशन के सदस्य
मुख्यातिथि का अभिवादन स्वीकार करते हुए जिला बार एसोसिएशन के सदस्य

Aaj Samaj (आज समाज),Advocate General Bhagwat Dayal Sharma,मनोज वर्मा, कैथल: हरियाणा सरकार के नवनियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भगवत दयाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान कर रहे हैं, जिससे हर वर्ग को पूरा लाभ पहुंचा है।  प्रदेश वासियों को सौगात देते हुए ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा है, जिससे बिचौलिया राज खत्म हुआ है। कैथल बार एसोसिएशन में वकीलों ने हाल ही में हरियाणा सरकार में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भगवत दयाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार का आभार जताया।

एडवोकेट संदीप पबनावा ने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्में और समाजसेवी एवं कानून के विशेषज्ञ भगवत दयाल को इतने बड़े पद पर बैठा कर सरकार ने साबित कर दिया है कि हरियाणा सरकार आम आदमी का ख्याल रखती है। भगवत दयाल शर्मा एक होनहार युवा है और कॉलेज टाइम से सामाजिक गतिविधियों में जुड़े रहे हैं और भाषण प्रतियोगिता में उन्होंने राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया है। कैथल की बार एसोसिएशन में एडवोकेट संदीप पबनावा के नेतृत्व में भगवत दयाल शर्मा का अभिनंदन किया गया, जिसमें एडवोकेट चतुर्भुज एडवोकेट सुभाष जड़ौला, सोमदत्त शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजवीर भारद्वाज, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार एडवोकेट, चिरंजीलाल एडवोकेट, अशोक कुमार एडवोकेट, नीरज कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Art of Living : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ध्यान शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Fraud Name of Government Job : करनाल पुलिस में रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ऐंठने का आरोपी किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook