Advocate Babar Qadri killed in Srinagar, Jammu and Kashmir, unidentified gunmen shot dead: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों नेमारी गोली

0
435

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज अज्ञात बंदूकधारियोंने एडवोकेट बाबर कादरी की हत्या कर दी। बाबर कादरी एक जाना माना नाम थे। वह कश्मीर के मुद्दों पर टीवी डिबेट में भी अक्सर दिखाई देते थे। आज अज्ञात बंदूकधारियों नेउनकेघर पर गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा दी गईजानकारी के अनुसार बंदूकधारियों ने बाबर कादरी को उनके घर पर गोली मारी है और उन्हें अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया और इसके पीछे क्या वजह रही है। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में आतंकियों ने बांदीपोरा जिले मेंभाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने भाजपा के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी को और उनके परिवार के तीन और सदस्यों को गोली मारी थी। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास घटी घटना में आतंकियों ने वसीम बारी के भाई और पिता पर भी फायरिंग की थी, जिसमें घायल होने के बाद दोनों की जान चली गई। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्वभाजपा अध्यक्ष भी थे।