Advisory on use of AC in residential areas, hospitals, offices of Punjab: पंजाब के रिहायशी इलाकों, अस्पतालों, कार्यालयों में एसी प्रयोग संबंधी एडवायजरी जारी

0
270

चंडीगढ़ पंजाब सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और कार्यालयों में एयर कंडीशनरों/कूलरों का सुरक्षित ढंग से प्रयोग करने के लिए एक एडवायजरी जारी की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत होने के चलते एयर कंडीशनरों/ कूलरों का कोविड -19 के मद्देनजर सुरक्षित ढंग से प्रयोग करने संबंधी कुछ सवाल सामने आए हैं। एयर कंडीशनर एक कमरे के बीच की हवा को घुमा कर (री-सर्कुलेट) दोबारा ठंडा करने के नियम पर काम करता है और मौजूदा कोविड-19 की स्थिति में कुछ चिंताजनक शंकाएं सामने आ रही हैं कि इनका बड़े स्थानों जैसे कि मॉल, कार्यालय, अस्पताल आदि में प्रयोग खतरा पैदा कर सकता है। राज्य की तरफ से ऐसी शंकाओं को दूर करने के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहस गया है कि रिहायशी स्थानों पर कमरों में एयर कंडीशनर्स की ठंडी हवा के साथ-साथ थोड़ी सी खिडक़ी खुली रख कर और एग्जास्ट फैन के द्वारा बाहरी हवा को भी आने देना चाहिए, जिससे कुदरती फिलट्रेशन के द्वारा निकासी हो सके। कमरे का तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के बीच निर्धारित किया जाना चाहिए और नमी 40 से 70 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए। इवैपोरेटिव कूलर की टंकियों को साफ और रोगाणु मुक्त किया जाना चाहिए तथा समय-समय पर पानी निकाल कर दोबारा भरा जाना चाहिए। व्यापारिक और औद्योगिक सहूलियतों संबंधी बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि कोविड -19 के संक्रमण को हवा के द्वारा फैलने से रोकने या सीमित करने के लिए अंदरूनी वातावरण को जितना संभव हो सके हवादार रखना ही सबसे सभ्य यत्न है।

वेंटिीलेशन प्रदान करने वाले मैकेनिकल हवा के आवागमन की व्यवस्था और एयर कंडीशनिंग प्रणाली के द्वारा यह कार्य खिड़कियों को खोलने की अपेक्षा ज्यादा प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है, क्योंकि यह फिल्ट्रेशन के साथ बाहरी हवा की गुणवता में सुधार करते हैं। अगर ताजी हवा प्रदान नहीं की जा सकती तो यह सलाह दी जाती है कि एक केंद्रीय इनलाइन फैन फिल्टर यूनिट के साथ जुड़े एक ताजे हवा के द्वारा मल्टीपल कैसेट या मल्टीपल हाई बाल इकाइयों के मामलो में, ग्रिलों के द्वारा ताजी हवा को स्पेस में या अंदरूनी इकाइयों के नजदीक से बाँटा जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं खासकर कोविड-19 वार्डों या एकांतवास केंद्रों में संक्रमण के फैलने की संभावना और ज्यादा होती है। इसलिए यह सिफारिश की जाती है कि इन स्थानों पर लगे एयरकंडीशनिंग सिस्टम को अस्पताल के बाकी हिस्सों या इमारतों की अपेक्षा अलग रखा जाए, जिससे हवा के फिर संचार को रोका जा सके। कोविड -19 मरीज के कमरे में से बाहर निकाली जाने वाली हवा को एचआईपीए फिल्ट्रेशन के द्वारा या रासायनिक विधि के द्वारा रोगाणु -मुक्त किया जा सकता है। सीमित स्रोतों की हालत में कोविड -19 वायरल कणों से अपेक्षित सुरक्षा के लिए मैक-सिफ्ट आइसोलेशन इनकलोजर भी तैयार किया जा सकता है। यह अस्थाई समय के लिए एक पक्के ढांचे (प्लास्टिक या धातु के) और प्लास्टिक की चादर या कैनवस कररिंग वाला एक अस्थाई तंबू हो सकता है।