स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

0
285

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्टÑीय राजधानी में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों की विशेष टुकड़ियां तैनात की गई हैं। राजधानी में ड्रोन उड़ाने को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से व परेड के चलते कई ऐसे मार्ग हैं जो कल बंद रहेंगे। राष्टÑीय राजधानी के निवासियों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन मार्गों की सूची जारी की है जो पूरी तरह या फिर आंशिक रूप से बंद रहेंगे। वहीं कुछ ऐेसे मार्ग भी हैं जहां से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। लाल किला के आसपास यातायात सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। इसके साथ ही विकल्प के तौर पर अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस- मिंटो रोड, यमुना पुश्ता रोड-जीटी रोड पार करने के लिए निजामुद्दीन पुल का प्रयोग करने को कहा गया है। इसके साथ ही पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के लिए डीएनडी-एनएच-24 विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बोलवार्ड रोड-बरफ खाना को लेने के लिए कहा गया है। गीता कॉलोनी पुल से शांतिवन के लिए बंद रहेगा। वाहन आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की तरफ लोअर रिंग रोड तथा आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की तरफ नहीं जा पाएंगे। माल ढोने वाले वाहनों को 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच नहीं चल सकेंगे।