नई दिल्ली रूस प्रशासन ने कोरोना वायरस के डर के चलते लोगों को हाथ और गले नहीं मिलने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने को कहा है। रूस ने एहतियातन ये कदम उठाए हैं। हालांकि, रूस में अभी कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इससे एक दिन पहले ही रूस ने चीन के साथ लगती चार हजार किलोमीटर की सीमा को बंद करने का फैसला किया था। इसके साथ ही स्वच्छता के दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। इसमें लंबे बालों को बांधने, सार्वजनिक स्थानों पर दरवाजों को छूने से बचने और फ्लू के लक्षणों वाले लोगों के साथ निकट संपर्क से बचने की सलाह दी गई है। कोर्ट से कहा कि ये दोषी आतंकवादी नहीं हैं। वकील ने जेल मैनुअल के नियम 836 का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि ऐसे मामले में जहां एक से अधिक लोगों को मौत की सजा दी गई है, वहां दोषियों को तब तक फांसी की सजा नहीं दी गई है जब तक उन्होंने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल ना कर लिया हो।

चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है जिसकी अधिकारिक पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है। हालांकि, मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अबतक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।