आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Advertisement For Saving Electricity And Water: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ‘जल बचाओ और बिजली बचाओ’ विषय पर विज्ञापन कॉपी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. मनीष नांदल, डॉ. अजय घनघस, डॉ. शमशेर धनखड़ व डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा रहे।
ये भी पढ़ें : बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water
जाट कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर हुई प्रतियोगिता (Advertisement For Saving Electricity And Water)
प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा का आंकलन होता है। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में प्रतिभाओं को निखारने का ऐसी क्विजों का आयोजन एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा नीधि द्वारा बनाए गए विज्ञापन को मिला।
विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया (Advertisement For Saving Electricity And Water)
वहीं छात्र जतिन की विज्ञापन कॉपी को दूसरा व छात्र रोहित राठौर की विज्ञापन कॉपी को तीसरा स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार के लिए जॉनी, नेहा, रूबी को मिला। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों कमल, काजल, सूरज, वर्षा, जयदीप, करण, आदित्य, काजल, सचिन, पारस, सुशील की विज्ञापन कॉपी भी सराहनीय रही। इन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष उपस्थित रहे (Advertisement For Saving Electricity And Water)
इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष दयानंद मलिक, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अजय घनघस, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा, राजेश तक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : शहीद धींगड़ा वेलफेयर सोसायटी 5 को सौंपेगी ज्ञापन Shaheed Dhingra Welfare Society
Connect With Us: Twitter Facebook