Aaj Samaj (आज समाज), Advani Bharat Ratna, नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को लालकृष्ण आडवाणी के दिल्ली स्थित आवास जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी वहां मौजूद रहे।
- अस्वस्थ होने के चलते नहीं आ पाए थे राष्ट्रपति भवन
कल 4 शख्सियतों को दिया था सम्मान
राष्ट्रपति मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव व चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कपूर्री ठाकुर को ‘भारत रत्न’ मरणोपरांत प्रदान किया। चारों शख्सियतों के परिजन सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। आडवाणी की तबियत खराब थी जिसके कारण वह कार्यक्रम में नहीं आ सके थे। इसके बाद उन्हें घर पर सम्मान देने का निर्णय लिया गया था। तीन फरवरी, 2024 को मोदी सरकार ने आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।
कराची में 8 नवंबर, 1927 को जन्मे थे आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है। उनके पिता पेशे से एक उद्यमी थे। शुरुआती शिक्षा उन्होंने कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से ग्रहण की थी। इसके बाद वह हैदराबाद, सिंध के डीजी नेशनल स्कूल में दाखिला लिया।
पार्टी को गुमनामी से निकालने का श्रेय
भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी को गुमनामी से निकालकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। 1990 के दशक में उनकी रथयात्रा के बाद ही बीजेपी राष्ट्रीय राजनीति में उभर कर सामने आई। 1980 में बीजेपी की स्थापना के बाद से लालकृष्ण आडवाणी ने सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर के दौरान, लालकृष्ण आडवाणी पहले गृह मंत्री और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (1999-2004) के मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री रहे।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi On Katchatheevu Island: भरोसा करने लायक नहीं कांग्रेस,1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दिया
- USB Charger Scam: साइबर अपराधियों के निशाने पर स्मार्टफोन यूजर्स, पाब्लिक प्लेस पर फोन चार्जिंग से खाली हो सकता है खाता
- Punjab Incident: पटियाला में केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, आनलाइन मंगाया था
Connect With Us : Twitter Facebook