Advanced Meditation Course By Art Of Living : पानीपत आर्ट ऑफ़ लिविंग चैप्टर द्वारा एडवांस मेडिटेशन कोर्स का आयोजन

0
273
Advanced Meditation Course By Art Of Living
Aaj Samaj (आज समाज),Advanced Meditation Course By Art Of Living, पानीपत : मॉडल टाउन स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर पर एडवांस मेडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस कोर्स को गुजरात से आए अत्यंत सीनियर टीचर महेश शर्मा जी द्वारा लिया गया।  कोर्स के दौरान योग, प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया के अतिरिक्त विभिन्न प्रक्रियाएं करवाई गई, जिससे मन शांत व प्रसन्न हो जाता है। कोर्स के उपरांत अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न प्रतिभागियों ने बताया कि कोर्स करने के पश्चात उन्हें अत्यंत शांति का अनुभव हो रहा है जहां मन इतना अशांत था वह विचारों से भरा हुआ था वह मन अब बिल्कुल शांत है वह खाली हो गया है। इतनी शांति का अनुभव तो केवल इस कोर्स को करने के पश्चात ही किया जा सकता है। कोर्स के आयोजन में कुसुम धीमान, दीपक सिंघल, पूजा सिंघल, मोनिका गोयल, अंबिका अत्री के साथ-साथ अन्य आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स अनीता खुराना विक्रांत वर्मा इत्यादि का भी सराहनीय योगदान रहा।
Advanced Meditation Course By Art Of Living