Advance Happy New Year 2025 Wishes: एडवांस में भेजें न्‍यू ईयर के मैसेज और शायरी, मिलेगा अपनों का प्‍यार

0
117
Advance Happy New Year 2025 Wishes: एडवांस में भेजें न्‍यू ईयर के मैसेज और शायरी, मिलेगा अपनों का प्‍यार
Advance Happy New Year 2025 Wishes: एडवांस में भेजें न्‍यू ईयर के मैसेज और शायरी, मिलेगा अपनों का प्‍यार

Advance Happy New Year 2025 Wishes Messages: नया साल हमेशा वर्ष का एक विशेष समय होता है। इस मौके पर एडवांस में नए साल की शुभकामनाएं भेजें। इस अवसर पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करना परंपराओं में से एक है। यदि आप अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने वाले पहले व्यक्ति बनना चाहते हैं तो नए साल 2025 की अग्रिम शुभकामनाएं भेजना एक अद्भुत विचार है। दोस्तों, परिवार, माता-पिता, प्रेमी या प्रेमिका और अन्य रिश्तेदारों को नया साल मुबारक हो 2025 संदेश इस अवसर पर शुभकामनाएं भेजने का सबसे अच्छा तरीका है।

Advance Happy New Year 2025 Wishes Messages

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर

Advance Happy New Year Messages

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।

सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year 2025 Sandesh

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
हैप्पी न्यू ईयर

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।

जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार।
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर

Advance Happy New Year Status

हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले,
पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर

हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करेंगे,
फर्क नहीं पड़ता नया दिन और नया साल!

नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।

फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते लो हमने,
आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते।

Happy New Year 2025 Wishes for Sister in Law: न्‍यू ईयर पर भाभी जी को भेजें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं