जितना समझें, उसे जीवन में अपनाएं: राकेश तायल

0
372
Adopt Whatever You Understand In Life: Rakesh Tayal
Adopt Whatever You Understand In Life: Rakesh Tayal

आज समाज डिजिटल, समालखा:
पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में बीबीए के नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि कॉलेज में जितना भी पढ़ें, उसे समझें जरूर। जो भी समझें, उसे जीवन में अपनाएं।

अंक महत्वपूर्ण नहीं, विकास होना चाहिए

अंक महत्वपूर्ण नहीं हैं, अब महत्वपूर्ण है आंतरिक और बाहरी विकास।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भांगड़ा और लेजी डांस पर खूब तालियां बजीं। तृप्ति और मोहित को ब्रांड एंबेसडर अवार्ड दिया गया।
सचिव सुरेश तायल ने कहा कि अच्छे दोस्त बनाएं, क्योंकि दोस्त ही जिंदगी के सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं। जो भी करें, दिल से करें। बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक प्रो.डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जसबीर सैनी, बीबीए के विभाग अध्यक्ष डॉ.रोहित गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एमबीए के विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा, अतुल गौतम, प्रीति दहिया, खुशबू कालड़ा मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook