नई दिल्ली, Car Care Tips : देशभर में गर्मी के सितम से थोड़ी राहत मिल चुकी है। कई राज्यों में मानसून की बारिश ने जोरदार तरीके के साथ दस्तक दी है। मानसून की बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं, कार चालकों की समस्या इस मौसम में बढ़ जाती है। अगर आप नहीं समझें तो आपको बता दें कि बारिश के दौरान अक्सर कार के शीशों और विंडशील्ड पर धुंध आ जाती है। इस धुंध की वजह से कार चालकों को आगे देखने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस दिक्कत से किस तरह से छुटकारा पाया जाए, अगर आप इसकी जानकारी नहीं रखते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूरी डिटेल। बारिश के दौरान कार के अंदर के शीशों पर धुंध जम जाती है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस परेशानी को सिर्फ एक मिनट में दूर किया जा सकता है। मानसून की बारिश में अगर कार के अंदर शीशों पर धुंध जम जाती है तो फौरन कार के एसी को आॅन कर दें, क्योंकि यह समस्या अधिकतर ज्यादा नमी की वजह से होती है, जब वातावरण में उमस का स्तर काफी अधिक होता है तो कार चालक को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। कार के शीशों पर जमी धुंध को अगर आप किसी साफ और हल्के कपड़े से भी साफ करते हैं तो भी शीशों पर निशान रह जाते हैं। ऐसे में कार का एसी इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। कार एसी को आॅन करके एसी के वेंट्स को खिड़कियों की तरफ घुमा दें, इसके बाद एसी से निकलने वाली सूखी एयर और ठंडी कूलिंग शीशों पर जमी हुई धुंध को हटा देगी।
बारिश के दौरान अगर कार के विंडशील्ड और खिड़कियों के बाहरी हिस्से पर धुंध आ जाती है तो आपको एक छोटा सा काम करना है। इस परेशानी को दूर करने के लिए कार के एसी की जगह पर ब्लोअर को शूरू करने के बाद वेंट्स को शीशों की ओर मोड़ दें, ऐसे में जैसे ही कांच गर्म हो जाएगा तो धुंध आसानी से हट जाएगी। इसके अलावा अगर आप बारिश के दौरान विंडशील्ड और कार की खिड़कियों पर धुंध जमने से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आप एक और काम कर सकते हैं। दरअसल, बाजार में शीशों से धुंध हटाने के लिए एक अलग तरह का सॉल्यूशन आता है, ऐसे में इसकी मदद से आसानी से धुंध को दूर किया जा सकता है। मगर कई बार देखा गया है कि बारिश के समय पर इसकी परत हट जाती है. ऐसे में धुंध हटाने के लिए कार के एसी की मदद लेनी पड़ती है।
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…
साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (Bhiwani News) भिवानी। जिला भिवानी की…
नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक संस्कृति व परंपरा का ज्ञान : आरएसएस प्रदीप…
(Yamunanagar News) साढौरा। मोहल्ला रामदासिया के रहने वाले दो स्कूली छात्र चार दिन से लापता…