Admitted bail application of victim student accepted, record summoned on 26 September: पीड़ित छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार, 26 सितंबर को रिर्काड तलब

0
276

एजेंसी, शाहजहांपुर। चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरेप लगाने वाली छात्रा ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। मंगलवार को शाहजहांपुर की एक अदालत ने छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को विचारार्थ स्वीकार कर ली। छात्रा के वकील अनूप त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि छात्रा की याचिका को जिला सत्र अदालत ने विचारार्थ स्वीकार कर लिया। त्रिवेदी ने बताया कि अदालत ने इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड 26 सितंबर को तलब किए हैं। बता दें कि घर से अदालत जाने के लिए निकली पीड़ित छात्रा को रास्ते में रोकर एसआईटी ने आज काफी देर तक पूछताछ की। पीड़ित छात्रा अपने भाई और अपनी सुरक्षा के लिए मिले हुए गनर को लेकर कोर्ट में कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए घर से रवाना हुई। जैसी ही एसआईटी को जानकारी मिली कि छात्रा बिना अनुमति के घर से बाहर निकली है, एसआईटी ने बीच रास्ते ही छात्रा को घेर लिया। एसआईटी ने छात्रा को खिरनीबाग चौराहा पर रोक लिया और उससे पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि वह कोर्ट में हस्ताक्षर करने जा रही थी। इस पर एसआईटी ने उसके आसपास फोर्स तैनात कर दी और सुरक्षा घेर में ही कोर्ट तक जाने को कहा। एसआईटी ने जरूरी लिखा-पढ़ी कर छात्रा को फोर्स के साथ घर जाने को कहा। इसके बाद पूरे क्षेत्र में यह अफवाह फैलने लगी कि छात्रा को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि स्वामी पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है।