Haryana News: एक दिवसीय परीक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए जारी, कल से शुरू होंगे एग्जाम

0
22
एक दिवसीय परीक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए जारी
एक दिवसीय परीक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए जारी

HBSE, भिवानी : आगामी 3 जुलाई से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक कंपार्टमेंट की एकदिवसीय परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा. इसके लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर के 75 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें से 12,529 छात्र तथा 8,178 छात्राएं शामिल हैं. दोपहर 2 से 5 बजे तक इन परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी धारा 144

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 26 उड़न दस्तों की टीमों का गठन कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास 500 मीटर की परिधि तक फोटो स्टेट की दुकान और कोचिंग संस्थान बंद रखें जाएंगे.

4 जुलाई से 11 जुलाई तक सेकेंडरी, शैक्षिक, कंपार्टमेंट, अंक सुधार व पूर्ण विषयों की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएगी. इस परीक्षा में कुल 77,573 परीक्षार्थी भाग लेंगे, इनमें 4,895 छात्र तथा 2,678 छात्राएं शामिल हैं. प्रदेश के कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित करवाए जाएगी.

एडमिट कार्ड हुए जारी

पात्र परिक्षार्थियों को अनुक्रमांक पत्र जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश पत्र प्रिंट करवाना होगा. उसपर वही फोटो लगानी होगी जो आवेदन फॉर्म में लगाई गई थी. इसके बाद, इस फोटो को अपने संबंधित विद्यालय से सत्यापित भी करवाना होगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

SHARE