Haryana News : छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

0
159
छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
Haryana News: छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा नवंबर-2024 का आयोजन 17 नवंबर दिन रविवारको किया जा रहा है। इस परीक्षा में 48543 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र 6 नवंबर, 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आज से लाईव किए जा रहे हैं। पात्र परीक्षार्थी अपना आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी को दो दिन पूर्व लेनी होगी लेखक की स्वीकृति

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं तथा उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है तथा वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित), फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाई व अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि से सत्यापित करवाने उपरांत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से दो दिन पूर्व पहुंचकर केद्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें : ढाबों पर नहीं रूकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: अनिल विज