आज से कर सकते है आवेदन, अंतिम तिथि 20 दिसंबर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: शहर में स्थित प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों में लक्की ड्रा के जरिए एडमिशन होंगे। एडमिशन नर्सरी और यूकेजी में होंगे। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की है। यह एडमिशन चंडीगढ़ के चल रहे 76 प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों में होंगे।
वहीं शहर के चार प्रमुख कॉन्वेंट स्कूल जिनमें, सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल और सेक्टर-32 स्थित सेंट एनीज स्कूल ने एडमिशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड ने कहा कि अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया में पर्याप्त समय दिया गया है। इससे वे आराम से फॉर्म भर सकेंगे और सही स्कूल का चुनाव कर पाएंगे। विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
150 रुपए तक रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते स्कूल
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी हो और तय शेड्यूल का पालन किया जाए। लक्की ड्रा और अन्य प्रक्रियाओं पर विभाग अपनी पूरी नजर रखेगा। किसी भी शिकायत के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। स्कूल केवल 150 रुपए तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : अगर आज केंद्र सरकार से बातचीत नहीं हुई तो कल दिल्ली कूच करेंगे किसान