शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की होगी शुुरुआत
Delhi School Nursery Admission (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में परिजनों के लिए आज से एक बार फिर अपने बच्चों के दाखिले के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है। 1700 से अधिक स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू होंगे। इसके साथ ही फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर होगी। आपको बता दें की इस बार दिल्ली के स्कूलों में कुल सीट में से केवल 75 प्रतिशत पर ही आवेदन किए जाएंगे। बाकी बची 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर व अन्य कैटेगरी के लिए आरक्षित रहेंगी।
इसी के चलते अभिभावकों में अपने बच्चों को अच्छे और मनपसंद स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू हो जाएगी। चयनित छात्रों की पहली सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी होगी। वहीं, वेटिंग सूची में शामिल छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। इसके बाद तीन फरवरी को दूसरी सूची जारी होगी। प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।
यह मापदंड पूरे करने होंगे
स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा तय की गई आयु सीमा के तहत ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के फार्म में अपने कुछ दस्तावेज लगाकर भेजने होंगे। शिक्षा निदेशालय ने बच्चों के लिए यह आयु सीमा निर्धारित की है।
नर्सरी – तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
केजी – चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक) होनी चाहिए। इसके साथ ही अभिभावकों का राशन कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि भी जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना