Maharishi Dayanand Bal Gurukul Panipat : स्वामी बलदेव की जयंती से गुरुकुल में दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ

0
421
Maharishi Dayanand Bal Gurukul Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Maharishi Dayanand Bal Gurukul Panipat, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल की पंजीकरण पुस्तिका का विमोचन कर सेठ राधाकृष्ण आर्य (प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा) ने गुरुकुल में आज से दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस सत्र से एक नई प्राइमरी विंग (नर्सरी से पांचवीं तक) शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल रखा गया है। आधुनिक सभी सुविधाओं से पूर्ण यह विंग इस सत्र से यानी 1 मार्च से शुरू हो जाएगी, जिसमें दाखिला व पंजीकरण आज से ही शुरू हो गया है। गुरुकुल के महत्व को देखते हुए बहुत ही सीमित सीटें इसमें रखी गई है। सेठ राधाकृष्ण आर्य ने बताया कि गुरुकुल में सभी कमरे एयरकंडिशन होंगे तथा सभी स्मार्ट क्लास होगीं। महान गौभक्त स्वामी बलदेव जी महाराज की जयंती पर इस शुभ कार्य को शुरू कर प्रधान ने पूरे शहरवासियों से बच्चों को दाखिला गुरुकुल में करवाने की अपील की। पंजीकरण पुस्तिका के विमोचन पर स्कूल के प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि अपनी तरह की पूरे शहर में ये गुरुकुल की पहली इमारत होगी,जहाॅं बच्चों को आधुनिकता के साथ साथ गुरुकुल और आर्य समाज के सिद्धान्त भी पढ़ाए और सिखाए जाएंगे। जल्दी से जल्दी आप अपने बच्चों का दाखिला गुरुकुल में करवाएं।