Admission process for second cut off list starts from today: डीयू आज से दूसरी कट ऑफ लिस्ट वालों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू

0
326

दिल्ली विश्वविद्यालय आज से दूसरी कट ऑफ के आधार पर एडमिशन के दूसरे चरण की शुरूआत करने जा रहा है. दिल्ली विवि ने 17 अक्टूबर को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की थी ऐसे में आज से उन छात्रों के पास एडमिशन का मौका है जिनके नंबर दूसरी कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक हैं. दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेने का भी एक तय समय है इसलिए लेट ना करें और जल्द से जल्द जाकर कॉलेज में अपनी सीट कंन्फर्म कर लें. जिन छात्रों का दूसरी कट ऑफ लिस्ट में नाम आ गया है वो 21 अक्टूबर तक जाकर अपने पसंदीदा कॉलेज में रजिस्टर करा सकते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कोरोना के चलते एडमिशन ऑनलाइन करा रही है. इसलिए जिन छात्रों को एडमिशन चाहिए वो कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अप्लोड़ करें और कॉलेज में अपनी सीट कंन्फर्म करें.

दूसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत कॉलेज में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2020 है. पहले वाले एडमिशन को कैंसिल कर वो अपना पैसा रिफंड ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आपने जैसे ही पहली कट ऑफ लिस्ट में ली सीट छोड़ी तो आप उसे दोबारा हासिल नहीं कर पाएंगे इसलिए सोच समझकर ही सीट छोड़ें और सावधानी से दूसरी कट ऑफ लिस्ट के हिसाब से अप्लाई करें. पहली कट ऑफ में एडमिशन लेने वाले छात्र के पास सिर्फ एक बार अपना एडमिशन खारिज कर दूसरी कट ऑफ के हिसाब से एडमिशन लेने का मौका होगा. यानी बार बार कॉलेज और कोर्स नहीं बदला जा सकेगा. शेड्यूल के मुताबिक इस साल 18 नवंबर से डीयू का नया अकादमिक साल शुरू होने जा रहा है और मार्च 2021 में पहले सेमेस्टर के एग्जाम होंगे.