आज समाज डिजिटल, कनीनाः
Admission of 2 students in Rai Sports School: राई स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश के लिए शारीरिक परीक्षा परिणाम में एसडी स्कूल खेड़ी तलवाना के दो छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल में आयोजित समारोह में चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एस डी विद्यालय के फाउंडर डायरेक्टर जगदेव यादव ने कहा कि आज एस डी विद्यालय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सबसे हटके परिणाम दे रहा है।
कोई भी छात्र कठोर परिश्रम व मेहनत करता है, वो भी मनचाही सफलता को हासिल
इस अवसर पर एसडी संस्था की उप प्रधानाचार्या शोभा राव खरसाणीयां ने कहा कि कोई भी छात्र कठोर परिश्रम व मेहनत करता है, वो भी मनचाही सफलता को हासिल कर सकता है। श्रीमती राव ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को और अध्यापकों को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी व अन्य छात्रों को इसी तरह सफलता हासिल करने के लिए प्रेरणा दी।
जतिन सिंह और हिमानी ने इस परीक्षा को पास कर अपने स्वर्णिम भविष्य की शुरुआत की है। इस अवसर पर संस्था के कोच प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, सुजीत यादव, व अध्यापकों ने चयनित छात्रों को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar
READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule