Aaj Samaj (आज समाज), Admission In UG Course,पानीपत : इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट लगने का दावा किया जा रहा था, जो झूठा और खोखला साबित हुआ है। इससे सिर्फ छात्रों को परेशानी हुई है। छात्र सुबह से ही लिस्ट लगने का इंतजार करते रहे, लेकिन लिस्ट ना लगने पर मायूस होकर घर लौट गए। अब छात्र चिंतित है लिस्ट कब लगेगी न ही छात्रों को कोई मैसेज दिया गया है विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए। छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि सुबह से साइट खुली थी लिस्ट की आज लगने की पोर्टल पर सूचना थी लेकिन दोपहर बाद 4 बजे पोर्टल को ही बंद कर दिया गया है अब साइट ही बंद कर दी है लिस्ट कहां लगेगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त

यह भी पढ़ें :  High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook