Admission Carnival : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में एडमिशन कार्निवल का आयोजन 

0
141
Admission Carnival
Aaj Samaj (आज समाज),Admission Carnival,पानीपत :  आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में एडमिशन कार्निवल का आयोजन किया गया। 100 विद्यार्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था ने स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लिया। स्कॉलरशिप टेस्ट का उद्देश्य उन्हें उनकी प्रतिभा के दम पर एडमिशन फीस में छूट देना था। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए अनेक मनोरंजक कार्यक्रम रखे गए। सर्वप्रथम अभिभावकों ने विद्यालय में प्रतिदिन होने वाले हवन में भाग लेकर पवित्र अग्नि में आहुतियां डाली। उसके उपरांत उन्होंने स्कूल की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो तथा एस्ट्रोनॉमी लैब में जाकर स्कूल द्वारा दी जाने वाली विस्तृत सुविधाओं का जायजा लिया। स्कूल पुस्तकालय भी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कुछ अभिभावकों ने फन गेम्स में प्रतिभागिता की तथा अलग-अलग पुरस्कार जीते। अभिभावकों के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध स्कूल के वातानुकूलित सभागार में रखा गया था, जहां उन्होंने स्कूल की पिछले वर्ष की गतिविधियों का अवलोकन प्रोजेक्टर से किया। इस अवसर पर स्कूल के जूनियर विंग में लगाए गए झूले छोटे बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। स्कूल के प्रबंधक अरुण आर्य तथा कोषाध्यक्ष नरेश गर्ग ने कार्निवल का जायजा लेते हुए सभी अध्यापकों तथा प्रिंसिपल को बधाई दी तथा कामना की कि इस तरह का आयोजन बार-बार किया जाता रहे।