• हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधारोपण

Aaj Samaj (आज समाज), Administrative officials Planted Saplings, पानीपत : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अदियाना  गांव की व्यायामशाला में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पौधा रोपण किया। इस अवसर पर व्यायामशाला, स्कूल परिसर व अन्य स्थानों पर विभिन्न किस्मों के 350 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी परवरिश अपनी संतान की तरह करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं। ऑक्सीजन की पूर्ति में सहायक हैं। पौधों के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, डीएसपी सतीश गौतम, तहसीलदार मडलौडा अजय आदि ने पौधारोपण किया।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook