- इनसो ने एसडीएम मनदीप सिंह को दिया ज्ञापन
Aaj Samaj (आज समाज),INSO Submitted Memorandum To SDM Mandeep Singh,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने छात्र छात्राओं की रोड़वेज बसों की समस्याओं को लेकर एसडीएम मनदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की कुछ समय पहले पानीपत में सिवाह स्थित नए बसस्टैंड से बसों का संचालन कर दिया गया है, लेकिन अब लोकल ग्रामीण क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड से चलने वाली बसों का संचालन नए बस स्टैण्ड से कर दिया गया है, इसलिए इन बसों का संचालन पुराने बसस्टैंड से ही रखा जाए। क्यूंकि पानीपत के सभी प्राइवेट और राजकीय कॉलेज तथा सभी कोचिंग सेंटर पुराने बसस्टैंड के पास में ही हैं। जिसमे कई हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं पानीपत अपनी पढ़ाई करने आते है। अगर बसे पुराने बस स्टेण्ड से नहीं चलाई गई तो कई हजारो छात्र छात्राओं को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा और छात्र छात्राओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इनसो छात्र नेता देशवाल ने बताया की पुराने बस स्टैण्ड को बंद करना प्रशासन का गलत फैसला है। इस अवसर युवराज सिंह, अमन शर्मा, नितिन घणघस, रोहित कादियान, पंकज खर्ब आदि छात्र मौजूद रहे।