• गांव स्तर पर अधिकारी करेंगे सर्वे, किस गांव में कितनी मात्रा में होता है नशा
  • चौंकीदार गांव स्तर पर नशे से जुड़े युवाओं का डाटा करेंगे तैयार
  • वाट्सएप ग्रुप बना कर प्रशासन करेगा युवाओं को जागरूक
  • रेड जोन में लगायें जायेंगे नशा मुक्ति शिविर
Aaj Samaj (आज समाज),Administration Will Tighten Its Grip On Drug Dealers: DC,पानीपत :समाज में फैल रहे नशे पर नकेल कसने को लेकर अब प्रशासन पूरी सख्ती बरतेगा। स्कूल से लेकर कॉलेज तक जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे। इस अभियान में पुलिस विभाग का सहयोग लेकर नशे का कारोबार करने वालों की जड़ों तक पहुंच कर उन पर कार्यवाही की जायेगी। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही व आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि गांव स्तर पर व्हाटसप ग्रुप बना कर चौंकीदारों की मदद ले व जो चौंकीदार इस कार्य में सहयोग नहीं करते उन पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें। जिन स्थानों को रेड जोन में शामिल किया गया है वहां पर नशा मुक्ति शिविर लगाने के निर्देश भी उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यह सूची भी मांगी की हम जिले को नशा मुक्त करने में कितने सक्षम है।

सुनिश्चित करें किस गांव में कितनी मात्रा में नशे का अंधा व्यापार हो रहा है

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे चौंकीदारों की गांव- गांव ड्यूटियां लगा कर यह सुनिश्चित करें किस गांव में कितनी मात्रा में नशें का अंधा व्यापार हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि नशे के साथ जुडकऱ युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। हमें नशे के तस्करों की जड़ों तक पहुंचकर नशे पर लगाम लगानी होगी। नशे पर लगाम कसने को लेकर जिले में नोडल आफिसर नियुक्त करके इसे बुराई को समाप्त करना होगा। जिन गांव में नशे का ज्यादा प्रभाव है वहां शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे रोजाना स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे की बुराई के प्रति प्रेरित करें।

शिविर लगा कर युवाओं को जागरूक करें

उपायुक्त ने कहा कि जिले में जहां नशे का प्रभाव ज्यादा है वहां पर शिविर लगा कर युवाओं को जागरूक करें। इस कार्य में ग्रामीण स्तर पर पंचायत विभाग चौकीदारों की जिम्मेदारी लगाना सुनिश्चित करे। गांव स्तर पर चौकीदारों की मदद से सर्वे करा कर यह पता लगाये की किस गांव में युवा किस प्रकार का नशा करते हैं व कितनी मात्रा में युवा नशे का सेवन करते हैं व कौन सा नशा ज्यादा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर खंड स्तर पर चौकीदारों के सम्मेलन आयोजित  किये जायेंगे जिसमें नशे पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए सभी खंडों में चौकीदारों के समूह बनाये जायेंगे ताकि नशे का कारोबार करने वालों  पर शिकंजा कसा जा सके।

समय-समय पर विशेष पखवाड़े चलाकर नशा तस्करों को काबू कर रही है

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष पखवाड़े चलाकर नशा तस्करों को काबू कर रही है, इसके साथ ही लोगों को नशे जैसी बुराई के खिलाफ जानकारी देकर जागरूक कर रही है। जिला पानीपत पुलिस द्वारा गत 10 माह के दौरान 151 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 95 मुकदमे दर्ज कर आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। न्यायालय में जिला न्यायवादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को सजा दिलवाने का काम जिला पुलिस द्वारा बखूबी किया जा रहा है। बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम राजेश सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, डीडीपीओ सुमित चौधरी आदि मौजूद रहे