महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रशासन गंभीर

0
177
Administration serious about women empowerment
Administration serious about women empowerment

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जो महिला सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हैं उन्हे स्वयं मीटिंगों में हाजिर होना होगा। उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधियों को बैठक में बैठने की अनुमति नही होगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देेने के लिए प्रशासन ने इस दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

 

  • बैठकों में निर्वाचित महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य: उपायुक्त
  • महिलाओं के स्थान पर उनके पति बैठक का हिस्सा बने तो जाना पड़ेगा बाहर

 

निर्वाचित महिलाएं ही सरकारी बैठकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं

आमतौर पर यह देखने में आया है कि निर्वाचित महिलाओं के स्थान पर उनके प्रतिनिधि बैठकों का हिस्सा बनते हैं जिसके कारण महिला सशक्तिकरण के सरकार के उद्देश्य को हल होने में रुकावट आती है। अब सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर ठोस कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में निर्वाचित महिलाएं ही सरकारी बैठकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिल सके। उपायुक्त ने महिलाओं के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई महिला निर्वाचित है तो उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधियों को बैठक में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

यह भी पढ़े  : Dr. Abhay Yadav Mahendragarh : वोट नेताओं के कुर्ते की जेब से नहीं, किसानों के खेत खलिहान से निकलता है : विधायक

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook