Manimahesh Yatra-2024 : श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी

0
188
श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी
श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी जारी

श्रद्धालुओं से सुरक्षित तथा अविस्मरणीय यात्रा के लिए सलाह के पालन का किया आग्रह 

Manimahesh Yatra-2024 (आज समाज) भरमौर (चंबा) : श्री मणिमहेश यात्रा-2024 के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उपमंडलीय प्रशासन भरमौर ने विशेष सलाह (स्पेशल एडवाइजरी) जारी की है। ये जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने दी। उन्होंने श्री मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सलाह का पालन कर अपनी यात्रा को सुरक्षित तथा अविस्मरणीय बनाने का आग्रह किया है।

उन्होंने विशेषकर मैदानी क्षेत्रों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान  इत्यादि से आने वाले श्रद्धालुओं  को विशेष सावधानी रखने का भी आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा उत्तर भारत की अन्य धार्मिक यात्राओं से अधिक दुर्गम है। पवित्र डल झील 13 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में निचले गर्म क्षेत्रों से आकर भरमौर-हड़सर से सीधे यात्रा शुरू कर देना श्रद्धालुओं के शारीरिक स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है।

चंबा, भरमौर इत्यादि स्थानों में ठहराव आवश्यक

स्थानीय वातावरण के अनुकूल अपने आप को ढालने के लिए चंबा, भरमौर इत्यादि स्थानों में ठहराव आवश्यक है। श्रद्धालुओं को परामर्श देते हुए उनका कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में वाहन चलाते समय अत्यंत सावधानी रखें। उन्होंने बताया कि विशेष कर पहाड़ों में उतराई के दौरान वाहनों  के ब्रेकिंग सिस्टम का अत्यधिक गर्म होना दुर्घटना का प्रमुख कारण रहता है।

सुरक्षा की दृष्टि से यह आवश्यक है कि उतराई के दौरान वाहन की गति नियंत्रित रखते हुए बड़े गेयर का प्रयोग किया जाए। रात के समय बिल्कुल यात्रा न करें। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित  चेतावनी बोर्ड पर लिखित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित बनाएं। बरसात के दौरान नदी-नालों में जलस्तर अचानक बढ़ाने की भी संभावना रहती है, इसलिए नदी-नालों में  बिल्कुल न उतरे।

गर्म कपड़े, टॉर्च, छाता-रेनकोट अपने साथ अवश्य रखें। शारीरिक फिटनेस के लिए स्वास्थ्य जांच आवश्यक करवाएं।  मौसम के पूर्वानुमान को नजर अंदाज न करें। उन्होंने  कहा कि हड़सर गाँव से ऊपर चढ़ाई चढ़ते समय सावधानीपूर्वक चले। ऐसे स्थानों पर बिल्कुल ना रुके जहां पर पत्थर गिरने की संभावना हो। प्रशासन द्वारा स्थापित चेतावनी बोर्ड पर लिखे दिशा-निर्देशों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित बनाएं। साथ में यात्रा के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।