• समाजसेविका कुमारी रंजीता कौशिक को प्रशासन ने किया सम्मानित
Aaj Samaj (आज समाज),Social Worker Kumari Ranjita Kaushik, पानीपत : समाज में अच्छा कार्य करने वालों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे समाज में प्रगति होती है व अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलता है। यह बात जिला उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने समाज सेविका एवं फैला उजियारा फाउंडेशन की अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक को उनकी उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित करते हुए जिला सचिवालय में कही। विदित रहे कुमारी रंजीता कौशिक ने बीते कुछ सालों में पर्यावरण संरक्षण के तहत जिले में अलग अलग स्थानों पर 10 हजार के करीब पौधे रोपण किया व चलो स्कूल की ओर अभियान के तहत 1 हजार गरीब बच्चों का स्कूलों में दाखिला अपनी जेब से कराया व किताब दिलवाने मे उनका सहयोग किया।
यही नहीं उन्होंने प्रदेश भर की 500 गरीब लड़कियों की शादियां करने में भी अहम योगदान किया। जिले को पॉलिथीन मुक्त करने व पानी संरक्षण को लेकर भी उन्होंने कई बार अभियान चला कर ,नशा मुक्त अभियान के तहत रैलियां निकाल कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। उपायुक्त ने उनके कार्यों की प्रशंसा की व उन्हें सम्मानित कर भविष्य में आगे समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग समाज की चिंता करते हैं समाज भी उनकी चिंता करता है व उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनका प्रोत्साहन भी करता है। उन्होंने कुमारी रंजीता कौशिक को समाज सेवा के इस कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए कहा।