चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव) : चंडीगढ़ में सेक्टर 53-54 स्थित फर्नीचर मार्केट को तोड़ा जाना था । सुबह 8 बजे से ही काफी संख्या मे यहां पर पुलिस फोर्स पहुंची हुई थी । फर्नीचर मार्केट को तोड़ा जाना है इसके डर से वहां पर सभी दुकानदार सुबह से ही डटे हुए थे, हालांकि पिछले कई दिनों से सभी दुकानदारों की डीसी (उपायुक्त) से मुलाकात भी हुई थी और यह आश्वासन भी दिया गया था की दुकानों को नहीं तोड़ा जाएगा इसके बावजूद जब प्रशासनिक काफी संख्या में वहां पर पहुंचा तो दुकानदार भी भय के माहौल मे थे, लेकिन रविवार सुबह प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ यहां पर पहुंचा और फर्नीचर मार्केट की ओर जाने वाली पूरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी । काफी संख्या में पुलिस बल भी यहां पर तैनात था । जेसीबी मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन ईस्टेट ऑफिस के दस्ते ने फर्नीचर मार्केट के पीछे काफी संख्या मे लोगों ने कब्जा कर रखा था जिस पर पीला पंजा चला। जिसमें 29 अवैध स्ट्रक्चर को गिराया गया।
जिससे दुकानदारों ने काफी राहत की सांस ली है । आपको बता दें कि फर्नीचर मार्केट में पिछले 10 दिनों से यह तलवार लटक रही थी की फर्नीचर मार्केट को तोड़ा जाना है, हालांकि डीसी से दुकानदारों की मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी तौर पर एफिडेविट भी प्रशासन को सौंप दिए था जिसमें बताया गया कि वर्ष 1987 से फर्नीचर मार्केट यहां पर बानी हुईं है। दुकानदारों का कहना है कि वह यहां से लोगों को रोजगार मिल रहा है और सरकार को भी रेवेन्यू होता है। ऐसे मे उनके साथ कई परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए प्रशासन उन पर पीला पंजा ना चलाए। इस कार्यवाही के दौरान डीएसपी चरणजीत सिंह व ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजीव कोहली इस कार्रवाई की देख रेख कर रहे थे।

प्रशासन ने फ़र्नीचर मार्केट पर नहीं की कार्रवाई, मार्किट के साथ बने 29 अवैध क़ब्ज़े हटाए