Aaj Samaj (आज समाज),JPanipat Administration Closed Down Meat Shops,पानीपत : बापौली गांव के जलमाना अड्डे पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से बंद कराया और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में आबादी देह में अवैध रूप से मीट की दुकान चलाई तो उन्हें स्थाई रूप से सील कर दिया जाएगा। बीडीपीओ बापौली कार्यालय की ओर से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बापौली गांव निवासी जयनारायण ने सीएम विंडो में शिकायत दी थी कि उसके घर के सामने अवैध तरीके से मीट की दुकान खुली हुई जिन पर खुलेआम जानवरों को काटा जा रहा है और पक्षियों द्वारा उनके कतरों को उठाकर आसपास के लोगों के घरों पर छोड़ दिया जाता है, जो एक महामारी फैलने का भी कार्य कर रहे हैं।
दोबारा अवैध मीट की दुकान चलती मिली तो दुकानों को सील किया जाएगा
जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है और उक्त अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बापौली ने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार दुकानों को बंद करने के आदेश दिए। वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय बापौली की ओर से अधिकारी व बापौली थाना प्रभारी अतर सिंह पुलिस बल के साथ जलमाना अड्डे पर पहुंचे और अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को बंद करते हुए उनमें रखे सामान को उनके मालिकों को ही उठवा दिया। इस दौरान उन्होंने दुकान मालिकों को कहा कि अगर दोबारा से अवैध मीट की दुकान चलती हुई मिली तो उनकी दुकानों को सील किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
- Karnal Lok Sabha BJP Candidate Manohar Lal : 29 मार्च को पानीपत शहरी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे मनोहर लाल : विधायक हरविन्द्र कल्याण
- National Conference On Women Empowerment : पाइट में नारी सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस