Administration Alert About Vaccination: शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन अलर्ट, नियमों की पालना न होने पर कटेगा चालान

0
1721
Administration Alert About Vaccination

अमित वालिया, लोहारू:

Administration Alert About Vaccination: एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी संस्थानों, बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या वैक्सीनेशन के बिना प्रवेश न दिया जाए। आने वाले नागरिकों की वैक्सीनेशन की जांच की जा रही है और वैक्सीनेशन न होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वहीं पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Read Also: Coronavirus Outbreak: कोरोना संक्रमण की आहट के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ने लगी वैक्सीनेशन व जांच के लिए मरीजों की संख्या

ओमिक्रोन के फैलाव के मद्देनजर सतर्कता व सजगता बेहद जरूरी Administration Alert About Vaccination

एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव के मद्देनजर सतर्कता व सजगता बेहद जरूरी है। (Administration Alert about vaccination)नागरिक किसी प्रकार की लापरवाही न करें और नियमों की जिम्मेवारी से पालना करें। थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी बरत कर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है, जिन नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अभी नहीं लगवाई है, वे दूसरी डोज जरूर लगवाएं क्योंकि संपूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से बचाव में कारगर है।

Read Also: Initiative to Teach Driving to Girls: लड़कियों को मुफ्त ड्राईविंग सिखाने की पहल

अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें नागरिक Administration Alert About Vaccination

आमजन के हितों को देखते हुए सरकारी संस्थानों व जरूरी सेवाओं के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन जरूरी किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि नागरिक अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क अवश्य लगाएं।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook