Aditya Thackeray invited Sonia: आदित्य ठाकरे ने सोनिया को दिया शपथ ग्रहण का निमंत्रण

0
501

महाराष्ट्र में आज महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार शपथ लेने वाली है। जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे के हाथो में है। पहली बार महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख ठाकरे परिवार से कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सौ सीटें लगाई गर्इं है। सभी बड़े नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। पीएम मोदी से लेकर सोनिया, मनमोहन सिंह ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू आदि को न्यौता दिया गया है। विशेष तौर पर उद्धव के बेटे और वरली से विधायक आदित्य ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने दोनों वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। हालांकि जब इसके बारे में सोनिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में फैसला नहीं लिया है।