आज समाज डिजिटल, मुंबई :
मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे सिंगर आदित्य नारायण दो महीने पहले पिता बने थे। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। अब इस कपल की बेटी दो महीने हो चुकी है। इस खास मौके पर इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपनी नवजात बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Aditya Narayan First Family Photo

आदित्य नारायण ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि श्वेता अग्रवाल अपनी बेटी को गोद में लेकर निहार रही हैं, वहीं आदित्य नारायण भी बेटी को देख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘दो महीने पहले हमारी छोटी सी खुशी की बंडल, त्विषा इस दुनिया में आई।’ गौरतलब है कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के घर में 24 फरवरी को किलकारी गूंजी थी।

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपनी बेटी तविशा साथ शेयर की फैमिली फोटो

ये पहला मौका है जब आदित्य नारायण अपनी फैमिली फोटो शेयर किया है। बताते चलें कि इससे पहले आदित्य नारायण 10 मार्च, 2022 को अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए था, जबकि वह एक सफेद कपड़े में लिपटी हुई थी।

बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने साल 2020 में 1 दिसंबर को शादी की थी। इस कपल ने इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी। कोरोना के चलते केवल परिवार और करीबियों ने ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी में शिरकत ली थी।

ये भी पढ़ें : क्या अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन करेंगी बॉलीवुड में एंट्री?

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने फिल्म केजीएफ 2 के ‘रॉकी भाई’ के आइकॉनिक डायलॉग को अपने अंदाज में बोला

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook