रोहतक : आदित्य 95.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम

0
300

संजीव कुमार, रोहतक :
सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में रोहतक शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल ने शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। स्कूल निदेशक सुनीता जुनेजा ने बताया कि उनके स्कूल के 59 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि उनका परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। आदित्य 95.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, लिशिका 94.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व कनिका 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही परिधि कौशिक, टोनी, हिमांक, तमन्ना, पारस, आंचल, योगेंद्र, काजल आदि बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य नीतू शर्मा, उपप्रधानाचार्य मधु परूथी व कक्षा अध्यापिका रीतू मलिक ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।