Aditi Sharma Abhineet Kaushik Divorce: शादी के 4 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने मांगा तलाक, अदिति शर्मा पर पति ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
आज समाज, नई दिल्ली: Aditi Sharma Abhineet Kaushik Divorce: TV शोज ‘रब से है दुआ’, ‘ये जादू है जिन्न का’ और ‘अपोलेना’ जैसे शो से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदिति शर्मा पति अभिनीत कौशिक से तलाक लेने जा रही हैं। कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने उनसे पहले चोरी-छिपे शादी की और अब 4 महीने बाद ही वे तलाक मांग रही हैं। अदिति के पति अभिनीत कौशिक ने शादी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर को- स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप भी लगाया है। चलिए आइए जानते हैं पूरा मामला
4 सालों से थे लिव-इन रिलेशनशिप
इंडिया फोरम के साथ बातचीत में अभिनीत कौशिक और उनके वकील राकेश शेट्टी ने कहा कि शादी से पहले अदिति और अभिनीत करीब 4 सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दोनों ने पिछले साल 12 नवंबर 2024 को चोरी छिपे शादी की थी। शादी के सिर्फ चार महीने के अंदर ही दोनों के बीच रिश्ते में इतनी दरार आ गई कि अब बात तलाक तक आ गई।
डेढ़ साल के दबाव राजी हुए शादी के लिए
अभिनीत कौशिक ने बताया कि शुरुआत में वह शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन अदिति के डेढ़ साल के दबाव के बाद वह शादी के लिए राजी हुए। “अदिति ने कहा था कि शादी की बात बाहर नहीं आनी चाहिए। उनके करियर पर असर पड़ सकता है। मैंने उनके करियर को देखते हुए उनकी बात मानी और शादी गुप्त रखी।
पूरी शादी रीति-रिवाज से हुई थी शादी
अभिनीत ने कहा कि शादी अदिति के कहने पर की गई थी। अदिति ने शादी को गुप्त रखने की शर्त रखी थी। शादी गोरेगांव के 5 BHK फ्लैट में हुई थी, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। शादी के लिए दो पंडित बुलाए गए थे और पूरी शादी रीति-रिवाज से हुई थी।
अदिति ने शादी को लेकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक को जानकारी नहीं दी थी। अभिनीत ने इस रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन अब मामला तलाक तक पहुंच गया है।
पति ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
अभिनीत ने अदिति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं: शादी के बाद अदिति का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। अदिति ने शादी के बाद अभिनीत से दूरी बनानी शुरू कर दी। अदिति के करियर और व्यक्तिगत जीवन के चलते उनके रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा।
शादी को गुप्त रखने का दबाव उनके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। “मेरे पास हमारी शादी के फेरे और सभी रस्मों की 1000 से ज्यादा तस्वीरें हैं। शादी में हमारे माता-पिता और भाई-बहन मौजूद थे। यह पूरी तरह से एक पारंपरिक शादी थी।”
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.