Adidas’s new Boost Innovation Senseboost Go Launch: ऐडिडास का नया बूस्ट इनोवेशन सेंसेबूस्ट गो लांच

0
429

चण्डीगढ़। ऐडिडास ने बदलते शहरी माहौल में दौडऩे वालों के लिए ‘सेंसोबूस्ट गोÓ लांच किया है जो सिटी रनर्स के लिए उपयुक्त है। ‘सेंसोबूस्ट गोÓ शूज़ में लाइटवेट निट अपर है जो आपके कदमों का स्वाभाविक साथ देता है। इसका चौड़ा प्लैटफॉर्म लेटरल मूवमेंट के लिए सपोर्ट देता है और रिस्पांसिव कुशनिंग हर कदम के साथ ऊर्जा को लौटाती है। विशिष्ट डिजाइन डिटेल से युक्त यह शू मात्र 10,999 की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है। ऐडिडास इंडिया के ब्रांड मार्केटिंग डायरेक्टर शरद सिंगला ने कहा, सेंसोबूस्ट गो रनर्स के लिए बहुत बढिय़ा है। जो लोग शहरों में दौड़ते हुए निरंतर खास चुनौतियों का सामना करते हैं उन्हें यह बहुत पसंद आएगा। यह पहली बार है की इस कीमत रेंज में बूस्ट मिडसोल युक्त शू पेश किया गया है, इस प्रकार रनर्स के लिए यह एक मौका है की वे अपग्रेड करें और बूस्ट टेक्नोलॉजी जो हाई ऐनर्जी रिटर्न देती है उसका अनुभव करें।