नई दिल्ली। सोमवार को संसद के सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री को निर्मला सीतारमण के बजाय ‘निर्बला’ सीतारमण कहा। उन्होंने कहा कि आपके लिए सम्मान तो है लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती हैं या नहीं। हालांकि निर्मला सीतारण ने इसका करारा जवाब दिया और कहा कि मोदी सरकार में हर महिला सबला है। इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताया था। अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर आज संसद में हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन पर वार करते हुए लोकसभा में कहा कि ‘मैं उनके (अधीर रंजन चौधरी) बयान की निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष घुसपैठिया हैं। यदि कांग्रेस में थोड़ा भी विवेक है तो उसे माफी मांगनी चाहिए। वरना मैं मांग करता हूं कि उनकी तरफ से सोनिया और राहुल माफी मांगे।’ हालांकि अधीर रंजन ने प्रहलाद जोशी के बयान पर कहा कि ‘ये हमारी नेता सोनिया गांधी जी को घुसपैठिया कह रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह दोनों को घुसपैठिया कहा।