Adhir Kharge Dispute: ममता बनर्जी के विरोध पर अधीर रंजन और मल्लिकार्जुन खड़गे में बढ़ी तकरार

0
163
Adhir Kharge Dispute
बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

Aaj Samaj (आज समाज), Adhir Kharge Dispute, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तकरार बढ़ गई है। खड़गे ने यहां तक कहा दिया है कि किसी भी तरह निर्णय लेने वाले हम हैं, हाईकमान है। हम जो तय करेंगे सभी को फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वह बाहर जाएगा।

बंगाल कांग्रेस लगातार कर रही ममता बनर्जी का विरोध

दरअसल, बंगाल में अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस लगातार ममता बनर्जी का विरोध कर रही है, वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह ममता बनर्जी के साथ है। खड़गे ने कहा, पहले तो ममता बनर्जी ने कहा कि वे बाहर से इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगी औ कई पार्टियां ऐसा करती हैं। कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष ने यह भी बताया हाल ही में ममता बनर्जी का एक और बयान आया है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे सत्ता में शामिल हो जाएंगी।

ममता इंडिया गठबंधन के साथ : खड़गे

खड़गे ने कहा, ममता के बयान से साफ है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं। तब उन्होंने कहा, अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं हैं। निर्णय लेने वाले हम हैं, कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है। हम जो तय करेंगे उन्हें फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वो बाहर जाएगा। इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा, मैं भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य हूं और मैं भी हाईकमान हूं। अब देखना होगा कि अधीर का बयान जानने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और आलाकमान कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।

मुझे ममता की किसी बात पर नहीं भरोसा : अधीर

ममता की इंडिया गठबंधन की बाहर से टिप्पणी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर ने कहा था, वह गठबंधन से भाग गई हैं। उन्होंने कहा, मुझे उनकी किसी भी बात पर भरोसा नहीं है। अब आप देखिए हवा बदल रही है। तो आप इस दिशा में दौड़ना चाहती हैं। अगर आपको दिखेगा कि मार्जिन बीजेपी की तरफ भारी है तो आप उसकी तरफ जाएंगी। हालांकि अधीर को उसके लिए भी फटकार लगी थी।

विभिन्न राज्यों में अलग-अलग गठबंधन : खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में केवल तीन सीटों पर हमारा गठबंधन है, लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और वहां लड़ते रहेंगे। यह लोकतंत्र है, निरंकुशता नहीं है। बीजेपी को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.