हरियाणा सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह की अध्यक्षता में गठित करी एसआईटी करेंगी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: एक आईपीएस अधिकारी पर लगे महिला पुलिस कर्मी के यौन शोषण के आरोपों की जांच अब एसआईटी करेंगी। इसके लिए सरकार आदेश जारी कर दिए है। एडीजीपी ममता सिंह को एसआईटी की कमान सौंपी गई है। अब एडीजीपी ममता सिंह की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच टीम इस मामले की तह तक जाएगी। वहीं इस केस में अब एसपी के बाद अब आरोपी डीएसपी और महिला एसएचओ का भी जींद से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा लिखी चिट्ठी के वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। चिट्ठी में महिला पुलिस कर्मी ने एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप लगाया। यहीं नहीं चिट्ठी एक डीएसपी व एक महिला एसएचओ पर भी एसपी की मदद करने का आरोप लगाया गया है।

महिला आयोग भी कर चुका एसपी को तलब

इससे पहले हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए आईपीएस अधिकारी को छुट्टी पर भेजने की मांग की थी ताकि जांच प्रभावित न हो। हालांकि सरकार ने एसपी को जिले से हटाकर रेलवे में भेज दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी में लिखा था कि मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी ने लिखा था कि मैने महिला एसएचओ मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को कोआॅपरेट करना पड़ता है।