नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- पीआईबी चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक राजेंद्र चौधरी ने आज
केंद्रीय संचार ब्यूरो के फील्ड कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने कार्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरे के माध्यम से कार्यालय के कामकाज की समीक्षा कर और अधिक कुशल सूचना वितरण तंत्र विकसित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले राजेंद्र चौधरी जालंधर, हमीरपुर, अमृतसर और शिमला का दौरा कर चुके हैं। इस क्षेत्र में किसी अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारी का यह पहला दौरा है।
पीआईबी चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक राजेंद्र चौधरी वर्तमान में पंजाब, हरियाणा हिमाचल, जम्मू और कश्मीर व चंडीगढ़ में प्रेस सूचना ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालयों के प्रमुख हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में सूचना देने में प्रेस सूचना ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो दोनों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक वह महिला एवं बाल विकास कार्यालय के जिला समन्वयक अनूप सिंह मौजूद थे।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
केंद्रीय संचार ब्यूरो फील्ड कार्यालय के प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अनेक क्रियाकलापों, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराता है। स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी प्रचार अभियान चलाया जाता है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यालय की ओर से जिला में कोरोना के दौरान लोगों को टीकाकरण व बचाव संबंधी अनेक प्रचार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। विगत माह चलाए गए पोषण माह कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय नारनौल व निजामपुर में पोषण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम की रोकथाम व बचाव के लिए जागरुकता कैम्प आयोजित
ये भी पढ़ें : म्हारी पंचायत पोर्टल पर रहेगी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की पल-पल की अपडेट