ADG clarifies in Meerut video viral case: मेरठ वीडियों वायरल मामले में एडीजी ने दी सफाई

0
230

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में मेरठ में उग्र प्रदर्शन हुए और वहां हिंसा भी हुई थी। जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी की गई थी। विरोध प्रदर्शनों के दौरान ही मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह उपद्रवियों को यह कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ…इस बयान की बात सामने आते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शरू हो गर्इं हैं। वीडियो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए मेरठ के एडीजी ने सफाई दी है। मेरठ एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा-पत्थरबाजी की जा रही थी। भारत विरोधी और पड़ोसी देश के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी थी। पेम्फलेट्स बांटे जा रहे थे। यह सब धर्म गुरूओं और अन्य तरीकों से अपील के बावजूद हो रहा था। उन्होंने आगे कहा झ्र हां, अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चयन बेहतर होता लेकिन स्थिति काफी बिगड़ गई थी और हमारे अधिकारियों ने काफी संयद दिखाया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई।