नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आज आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज और पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान उन्होंने आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आर्थिक अपराध वाले मामलों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्षता से मामलों की जांच करते हुए आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करें और उनपर कड़ी कार्रवाई करें।

आर्थिक संबंधी अपराध होता है तो थाने में शिकायत जरूर दें

इस दौरान उन्होंने आमजन को भी संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी के साथ भी आर्थिक संबंधी अपराध होता है तो इसकी शिकायत अपने संबंधित थाने में जरूर दें। सरकारी या निजी संपत्ति का दुरुपयोग आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें संपत्ति की चोरी, जालसाजी, धोखाधड़ी आदि शामिल हैं। ऐसे मामलों में आर्थिक अपराध की कैटेगरी के हिसाब से मामला दर्ज किया जाता है। आर्थिक अपराध की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा इकोनॉमिक ऑफेंस विंग बनाई हुई है।

 

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद

Connect With Us: Twitter Facebook