अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत होने पर स्टार लगाकर दी बधाई, बलजीत सिंह बने एएसआई

0
575
Additional Superintendent of Police congratulated by putting a star on promotion

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने उप पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ के कार्यालय में प्रवाचक के रूप में कार्यरत बलजीत सिंह के हैड कांस्टेबल से सहायक उप-निरीक्षक पदोन्नत होने पर बधाई दी और उन्हें स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बलजीत सिंह को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पदोन्नति उपरांत आपको ओर अधिक जिम्मेवारी के साथ काम करने की आवश्यकता है।

उप पुलिस अधीक्षक रणबीर सिंह के प्रवाचक हैड कांस्टेबल पदोन्नत होकर एएसआई बन गए। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने कार्यालय में बलजीत सिंह को एक स्टार लगाकर पदोन्नत होने पर बधाई दी। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भिन्न-भिन्न थानों-चौकियों में ड्यूटी करते हुए काफी सराहनीय कार्य किए हैं, थाने-चौकियों में अनुसंधानकर्ता के रूप में कार्य करते हुए काफी मामले सुलझाए हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी इन्होंने अहम योगदान दिया है और अन्य कार्यों में भी इनका काफी योगदान रहा है।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन